झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी की जा सकती है I ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से चुनावो की तैयारी में लग चुकी है , और अब कई ऐसी पार्टियां या फिर नेता जिनकी नजर झारखंड में है और जो कभी सालो भर दिखाई नही पड़ते अब झारखंड की राजनीत में दखल अंदाजी करने लगे है और यहां की जनता से अपने अपने तरीके से लुभाने में लग चुके है , ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के द्वारा सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का चौथा चरण चल रहा है I कल गोड्डा में इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अभिभाषण के दौरान विपक्ष को टारगेट करते हुए कहा है कि अब चुनाव आ गया है और अब गिद्ध दूसरे राज्यों से आकर मंडराने लगे है , इन लोगों को गांव में घुसने मत देना , ज्ञात हो कि हिमांता बिश्व सरमा और शिवराज सिंह चौहान भाजपा के ओर से लगातार झारखण्ड की राजनीत में दखल दे रहे है और जनता के बीच में कई तरह के अपने बातो को रख रहे है , बांग्लादेशी और डेमोग्राफी का मुद्दा हिमांता के आने के बाद से ही ज्यादा तूल पकड़ा है और भाजपा इस मामले को लेकर मौजूदा हेमंत सरकार को घेरने में लगे है , चंपई सोरेन को भी भाजपा के पाले में करने में मास्टर माइंड के रूप में हिमांता ने ही काम किया है I और अब इसीलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सीधे सीधे कह दिया है कि ये लोग बाहर से आकर आपको हिंदू मुस्लिम आदिवासी के नाम पर लड़ाएंगे , गिद्ध मंडराने लगे है गांव में मत घुसने देना इनको I
