एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला शुरू हुआ. बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका. 24.1 ओवर ही भारत खेल सकी. रिजर्व डे सोमवार को मैच 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ. भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में केएल राहुल के नाबाद 111 और विराट कोहली के नाबाद 122 रनों की पारी के दम पर 356 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. लगातार विकेट गिरते रहे. फकर जमान 27 रन, इमाम उल हम 9 रन, बाबर आजम 10 रन, मो. रिजवान 2 रन, अघा सलमान 23 रन, शदाब खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पाकिस्तान की पूरी टीम 128 पर पवेलियन लौट गई. भारत ने यह मुकाबला 228 रनों से जीत लिया.
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं बुमराह को एक, शार्दुल ठाकुर को एक और हार्दिक पंड्या को एक विकेट मिला. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56, शुभमन गिल ने 58 रन बनाए. केएल राहुल ने नाबाद 111 और विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली.
आलोचना के बीच राहुल ने किया कमाल
173 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल ने आलोचना के बीच कमाल कर दिया. केएल राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा. यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक है. मैच से पहले केएल राहुल को टीम में शामिल करने को लेकर फैंस सवाल उठा रहे थे. मगर राहुल ने अपने प्रदर्शन से सबका मुंह बंद कर दिया. राहुल ने अपना पिछला मैच इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह भी एक वनडे मैच था. अब उन्होंने भारतीय टीम धमाकेदार वापसी की है. केएल राहुल के एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्शन पर काफी सवाल उठ रहे थे.
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन
खिलाड़ी टीम मैच रन
सचिन तेंदुलकर भारत 463 18426
कुमार संगाकारा श्रीलंका 404 14234
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 375 13704
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 445 13430
विराट कोहली भारत 278 13020
महेला जयवर्धने श्रीलंका 448 12550
इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान 378 11739
जैक कैलिस द. अफ्रीका 328 11579
सौरव गांगुली भारत 311 11363
राहुल द्रविड़ भारत 344 10889