मोरहाबादी स्थित मरांग गोमरे जयपाल सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सातवें संस्करण का पहला मुकाबला जापान और मलेशिया के बीच खेला गया. इसमें 2 बार की चैंपियन जापान ने 3-0 मुकाबले से जीत दर्ज की. मुकाबले के पहले क्वार्टर से ही जापान की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और पहले 13 मिनट में 4 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए. 13वें मिनट में जापान की ओगावा रिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर 1-0 से बढ़त दिलाई. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीम गोल करने में असमर्थ रही. तीसरे क्वार्टर में 43वें मिनट में तोरियामा मई ने शानदार फील्ड गोल कर लीड को 2- 0 किया. मैच के आखिरी मौके पर 54वें मिनट में कोबायकवा शिहो ने गोल कर जापान को 3-0 से जीत दर्ज करने में मदद की. पूरे मैच के दौरान जापान को 11 पेनाल्टी कॉर्नर मिले और मलेशिया को 1 पेनाल्टी कॉर्नर मिला. जापान ने मलेशिया पर जीत का सिलसिला कायम रखते हुए 8वीं जीत दर्ज की. दोनों के बीच हेड टु हेड 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मलेशिया ने 2018 में जापान को हराया था.
