डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH
धनबाद के मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने में शामिल चार अपराधियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार
by Lagatar News 31/10/2023
Ranchi : धनबाद के मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने में शामिल चार अपराधियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस के सहयोग से एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार हुए अपराधियों की निशानदेही पर एटीएस और धनबाद पुलिस की टीम अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि बीते 29 अक्टूबर की रात धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कार पार्ट्स की दुकान कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली उनकी गर्दन में लगी, जो ठुड्डी को चीरते हुए आरपार हो गई थी. घटना के बाद प्रिंस खान गिरोह के मेजर के नाम से ही एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मेजर ने इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए कारोबारियों को धमकी दी थी कि जो भी रंगदारी नहीं देगा, उसका यही अंजाम होगा. पत्र में कई कारोबारियों के नाम थे.
घटना के बाद कारोबारियों में भारी आक्रोश
घटना के वक्त रात के 8.30 बजे दीपक अपनी दुकान में बैठे थे. उनके स्टाफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से पहले उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें देर रात कोलकाता रेफर कर दिया. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, दीपक को रंगदारी के लिए पहले से धमकी मिल रही थी. इधर, इस घटना के बाद से कारोबारियों में भारी आक्रोश है, हमले और रंगदारी के विरोध में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जिले की सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है.