धनबाद में सलूजा मोटर के मालिक समेत तीन बड़े कारोबारियों की हत्या करने से पहले तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. धनबाद पुलिस के सहयोग से झारखंड एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान गिरोह के तीन शूटर को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा धनबाद शहर के बैंक मोड़ स्थित अलंकार ज्वेलर्स, घराना ज्वेलर्स और सलूजा मोटर के संचालक पर जानलेवा हमले की योजना बनाई गई थी. लेकिन इससे पहले एटीएस की टीम ने धनबाद पुलिस के सहयोग से सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रिंस ने बैंक मोड़ में सलूजा मोटर्स के बाहर कराई थी फायरिंग
वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान ने बीते 13 अगस्त को बैंक मोड़ में एक मोटर पार्ट्स दुकान के बाहर फायरिंग करवा कर दहशत फैला दी थी. मटकुरिया रोड बड़ा गुरुद्वारा के सामने स्थित सलूजा मोटर्स के बाहर बाइक सवार दो लड़कों ने फायरिंग की थी. फायरिंग की घटना के बाद छद्म मेजर के नाम से एक पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल कराया गया था. वायरल पर्चा में लिखा गया था कि सलूजा मोटर्स तुमने मेजर के कॉल को इग्नोर किया, इसलिए तेरा यह अंजाम हुआ.