Loreto Convent , Ranchi में ड्रग्स को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

रांची न्यूज़
Spread the love

आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को Loreto Convent , Ranchi में ड्रग्स को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
दो घंटे चले अभियान में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी झारखंड,  सीआईडी झारखंड और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने क्लास 6 से 12 की बालिकाओं को ड्रग्स के नाशक परिणाम के बारे में विस्तार से चर्चा की।

सीआईडी झारखंड से DIG श्रीमती संध्या रानी मेहता ने ड्रग्स बेचने और सेवन करने वालों के संबंध में सूचना देने की अपील की |
उन्होंने अपना और दो और डीएसपी रैंक अधिकारियों का मोबाइल नंबर बच्चों को दिया जिसे किसी भी वक्त बच्चे और स्कूल प्रशासन नशे को लेकर किसी भी परेशानी के संबंध में संपर्क कर सकते हैं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सुपरिटेंडेंट श्री शारीक़ ओमर ने विस्तर से विद्यार्थियों को ड्रग्स के दुष्परिणाम के बारे में बताया कि कैसे वो शारीरिक और मानसिक रूप से शरीर दिमाग और पूरे परिवार की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता हैं। साथी यह बताया गया कि किस तरह ये साइलेंट टेररिज्म का हिस्सा है और देश को कमजोर करने के लिए एक बहुत बड़ी साजिश।
उन्होंने मानस हेल्पलाइन 1933 को भी इस्तेमाल करने का आग्रह किया

डीएलएसए स्पेशल टीम के अतुल गेरा ने बच्चों को अच्छी जीवन शैली और अच्छे स्वास्थ्य की महत्व बताई। साथ में ऐसे कई उदाहरण बताएं जिसमें बच्चों  को खासकर क्रिकेट और बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज द्वारा किए जाने वाले नशा और जुआ के प्रचार को समझना होगा और खुद को बचाना होगा
डीएलएसए के अधिवक्ता शिवानी सिंह ने विस्तार में ड्रग्स के विरुद्ध बने कड़े कानून और उनके प्रावधानों को बताया और एनडीपीएस एक्ट में ड्रग्स के रोकथाम में के बारे में बताया।
लाइफ सेवर्स राँची और लोरेटो कान्वेंट की पूर्व शिक्षिका श्रीमती कवलजीत कौर ने भी बच्चों को बहुत ही सुंदर तरीके से नशा से दूर रहने और अच्छे जीवन शैली के बारे में बताया
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ग्लोरिया लकड़ा और सीनियर सेक्शन के सारे टीचर्स ने इस नशा मुक्ति अभियान में भाग लिया
अंत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा बनाई गई एक फिल्म के माध्यम से भी बच्चों को ड्रग्स के दुष्परिणाम और समाज में उसके खतरों के बारे में अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *