रामगढ़, 14 जनवरी (भाषा) सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा शनिवार को रामगढ़ के पटेल चौक के समीप 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने जैसे सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल व मुफ्त हेलमेट भेंट कर यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने बताया, ”सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में आज पटेल चौक के समीप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. यातायात सुरक्षा नियमों से अवगत कराया।
