40 वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा ( 25 अगस्त – 08 सितम्बर 2025)  के तहत सदर अस्पताल रांची से जागरूकता रैली निकाली गई

न्यूज़
Spread the love



40 वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा ( 25 अगस्त – 08 सितम्बर 2025)  के तहत सदर अस्पताल रांची से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सिविल सर्जन,रांची डॉ प्रभात कुमार, डीपीएम प्रवीण सिंह, चिकित्सक,  अस्पताल प्रबंधक, अंधापन समिति के सदस्य, ANM स्कूल की छात्राएं सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं कर्मचारी शामिल हुए l इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को नेत्रदान हेतु अपनी आंखें दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है l
सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि आंखें हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है साथ ही जो लोग अपनी आंखों की रोशनी खो देते हैं उनके लिए नेत्रदान किसी वरदान से कम नहीं है l हम सभी को इसने कार्य के लिए आगे आना चाहिए l

बता दे की मृत्यु के 6 घंटे के भीतर कोई भी व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है कोई भी व्यक्ति प्रत्यारोपण के लिए अपनी आंखें दान कर सकता है चाहे उसकी उम्र,लिंग कुछ भी हो l

साथ ही नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन भी किया गया l नेत्रदान अंधापन से पीड़ित व्यक्ति को दृष्टि वापस दिलाता है और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाता हैl इस कार्यशाला में सदर अस्पताल में कार्यरत नेत्र चिकित्सक, नेत्र सहायक, एएनएम स्कूल की छात्राएं एवं अंधापन नियंत्रण समिति के सदस्य के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *