आखिरी बार मुख्यमंत्री बनने को बाबूलाल कर रहे अनर्गल बयानबाजी- समीर

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

झामुमो के धनबाद जिला प्रवक्ता समीर रवानी ने बाघमारा में एक दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है. शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि बाघमारा क्षेत्र में कोयला चोरी कौन करा रहा है. गुरु, चेला की जोड़ी को सब देख रहा है. मरांडी आखिरी बार मुख्यमंत्री बनने की चाहत में राज्य सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा हेमंत सरकार को गिराने के लिए साजिश रच रहे हैं. लेकिन उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में एक दिन पहले हुई मरांडी की संकल्प यात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही है. वह हर जगह ईडी का प्रवक्ता बनकर बयान देते फिर रहे हैं. कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डर कर सुप्रीम कोर्ट चले गए. उनके कथन का मतलब यह है कि देश की न्याय प्रणाली में विश्वास करने वाले सभी लोग डरपोक हैं. राज्य की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. 2019 की तरह 2024 में सूबे में पुनः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आदिवासी-मुलवासियो की सरकार बनेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *