आद्रा डीआरएम से मिले बाघमारा विधायक ढुल्लू, समस्याओं से कराया अवगत समेत धनबाद की कई खबरें

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बाघमारा रेल फाटक में ओवर ब्रिज समेत ट्रेन ठहराव इत्यादि समस्या को लेकर बुधवार को आद्रा डीआरएम से मुलाकात की. यह मुलाकात मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुई. ढुल्लू ने डीआरएम सुमित नरूला को समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण की मांग की. उन्होंने बाघमारा बाजार खानूडीह पूर्वी केबिन फाटक के प्राय: अधिकांश समय बंद रहने तथा उससे लोगों को हो रही परेशानियों से डीआरएम को अवगत कराया. उन्होंने कोरोना काल से खानूडीह स्टेशन में संतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस, हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस एवं शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस के ठहराव को पुन: प्रारंभ करने की बातें रखी. मौके पर उन्होंने खानूडीह आसनसोल मेमू ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने, खानूडीह फाटक के उत्तरी छोर सड़क से भीमकनाली मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण एवं अन्य समस्या को विस्तार से रखा तथा उन्हें मांग पत्र सौंपा. मौके पर डीआरएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि वे इस संदर्भ में समस्या को रेल ज़ीएम के समक्ष रखकर उचित निराकरण कराने का प्रयास करेंगे. मौके पर बाघमारा नागरिक परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे. हीरापुर के चिरागोड़ा में नगर निगम के बने विवाह भवन के पीछे करीब 16 कट्ठा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. जिस कार्य पर नगर निगम द्वारा रोक लगा दी गई. स्थानीय सुजीत दास के द्वारा उक्त जमीन पर जेसीबी चलाकर कब्जा किया जा रहा था. उक्त सरकारी जमीन की कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है. नगर आयुक्त को मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के विवाह भवन के पीछे खाली पड़े 16 कट्ठा जमीन पर कब्जा किया जा रहा था . नगर आयुक्त ने तत्काल निर्देश देकर निगम की एक टीम को स्थल पर भेज कर कार्य को रुकवा दिया . इसके साथ हीं इस कार्य में लगे जेसीबी को भी जब्त कर लिया गया है. फ़ूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय पार्षद निर्मल मुखर्जी की शिकायत पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के निर्देश पर सरकारी जमीन पर हो रहे कार्य को रुकवाया गया है . नगर आयुक्त के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस हुई रेस तो लगातार गिरफ्तार हो रहे प्रिंस के गुर्गे
एक सप्ताह में दर्जन से अधिक प्रिंस के गुर्गे धराये

Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान के द्वारा दीपावली में बड़ा धमाका करने की धमकी के बाद धनबाद पुलिस इन दिनों रेस है. आखिर नजर आए क्यों नहीं सुरक्षा व्यवस्था का जो सवाल है. जगह- जगह सड़कों पर जांच तथा पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार प्रिंस के गुर्गों को भी हिरासत में लेकर जेल भेज रही है. कोयलांचल के लिए आतंक का पर्याय बन चुका गैंगस्टर प्रिंस खान के कुनबे को खत्म करने में पुलिस और एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. झरिया ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बीसीसीएल के एरिया 9 के महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान के दौरान स्थानीय एकजुट हुए और विकास भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारी झरिया में प्रदूषण बंद करो, महाप्रबंधक शर्म करो का नारा लगा रहे थे. बड़ी संख्या में प्रदूषण से त्रस्त राहगीरों ने हस्ताक्षर कर बीसीसीएल कोयला कंपनी के मानक के विरुद्ध कार्यशैली पर सवाल उठाये. विकास भवन भगतडीह से कतरास मोड़ तक सड़क पर उड़ रहे धूलकणों से परेशान निवासियों में बीसीसीएल के प्रति आक्रोश देखा गया . लोगों ने बताया कि राजपुर परियोजना से कोयला ट्रांसपोटिंग के दौरान हाइवा के चक्का के साथ कीचड़ सड़क पर पहुंचता है फिर डस्ट बनकर इतना उड़ता है.

अभियान में कौशल सिंह, अरबिंद यादव, श्रीकान्त अम्बष्ठ, अशोक मालाकार, डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, डॉ. दिलीप कुमार, महताब आलम, राजेश गोस्वामी, डॉ. एस हैदर, मो. गाजी, डॉ. यूआर दास, अली सरकार, विक्रम सिंह, बिभा सिंह, संजीव सिंह, निशा मोदी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *