बहरागोड़ा : बारिश में बदहाल हुआ एनएच का सर्विस रोड

जमशेदपुर
Spread the love

बहरागोड़ा स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 और 49 का सर्विस रोड बरसात में बदहाल हो गया है. जगह-जगह रोड उखड़ गया है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . वाहनों के परिचालन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है. विदित हो कि सर्विस रोड से हजारों विद्यार्थी स्कूल कॉलेज आना-जाना करते हैं. सर्विस रोड बहरागोड़ा कॉलेज और प्लस टू हाई स्कूल के करीब से ही गुजरा है. सड़क में चलने वाले यात्रियों को कभी कीचड़ तो कभी धूल का सामना करना पड़ रहा है.

यह रोड पाटबेड़ा से लेकर माटिहाना तक दोनों और फैला हुआ है. सर्विस लाइन में भारी वाहनों के परिचालन से यह विकट स्थिति उत्पन्न हुई है. सड़क किनारे बसे ग्रामीणों का कहना है कि गलत रोड डिजाइनिंग के कारण ही आज हमें इन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच किनारे निवास करने वाले ग्रामीणों ने दो माह पहले भी सड़क मरम्मत कराने की मांग की थी लेकिन इस ओर अबतक कोई पहल नहीं की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *