दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन को अब खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने भी समर्थन दे दिया है. 7 मई को हरियाणा समेत कई राज्यों से खाप पंचायतों के लोग धरना स्थल पर पहुंचे. समर्थन देने पहुंचे किसान संगठनों की तरफ से ऐलान किया गया कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अगर 21 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे कुछ बड़े फैसले लेंगे. पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च भी निकाला गया. इस बीच एक इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है. धरने पर बैठे पहलवानों में शामिल बजरंग पूनिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से 7 मई को ये पोस्ट किया गया. हालांकि, बाद में पोस्ट डिलीट भी कर दिया गया.
पूनिया के इस पोस्ट के बाद बीजेपी सांसद और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का समर्थन करने वालों ने पूनिया की आलोचना शुरू कर दी. जिसके बाद पूनिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दिया गया.
किसान भी समर्थन में पहुंचे
पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग बृजभूषण की गिरफ्तारी और अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायत की मांग है कि 15 दिनों में बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए. टिकैत ने आगे कहा कि ये आंदोलन लंबा चलेगा, सबको तैयार रहना चाहिए. बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है.
टिकैत ने आगे कहा कि खापों को प्रतिदिन ड्यूटी दी जाए, रोस्टर बनाया जाए. आंदोलन चलाने के लिए पहलवान समितियां, खाप-किसान संगठन समर्थन देंगे.
बृजभूषण सिंह की किसानों से अपील
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों और हरियाणा के जाटों से अपील की है. बृजभूषण ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो के जरिए उन्होंने कहा है कि दिल्ली आने से पहले किसान अपने गांव या आसपास के किसी भी पहलवान से उनके बारे में पूछ लें. बृजभूषण ने कहा है कि जो लड़ाई वो लड़ रहे हैं, वो जूनियर बच्चों के लिए है. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के माता-पिता अपने जीवन में कटौती कर अपने बच्चों को पहलवान बनाना चाहते हैं. वो उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं. बृजभूषण ने कहा कि अगर एक भी आरोप साबित हो गया तो वो फांसी पर लटक जाएंगे.