जिले के झुमरी तिलैया स्थित बिरहोर कॉलोनी झरनाकुंड में शिविर लगाकर 25 बिरहोरों का बैंक में खाता खोला गया. बैंक ऑफ इंडिया झुमरी तिलैया एवं आदर्श फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से बिरहोरों का खाता खोला गया. बता दें कि कुछ दिन पहले आदर्श फाउंडेशन ने झरनाकुंड बिरहोर कॉलोनी में डोर टू डोर सर्वे कर बैंक एकाउंट से वंचित बिरहोर परिवारों की सूची तैयार की. सूची को जिला प्रबंधक कोडरमा को सौंपा गया. फाउंडेशन ने शिविर लगाकर बैंक अकाउंट खोलने की मांग की. जिले के झुमरी तिलैया स्थित बिरहोर कॉलोनी झरनाकुंड में शिविर लगाकर 25 बिरहोरों का बैंक में खाता खोला गया. बैंक ऑफ इंडिया झुमरी तिलैया एवं आदर्श फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से बिरहोरों का खाता खोला गया. बता दें कि कुछ दिन पहले आदर्श फाउंडेशन ने झरनाकुंड बिरहोर कॉलोनी में डोर टू डोर सर्वे कर बैंक एकाउंट से वंचित बिरहोर परिवारों की सूची तैयार की. सूची को जिला प्रबंधक कोडरमा को सौंपा गया. फाउंडेशन ने शिविर लगाकर बैंक अकाउंट खोलने की मांग की. इस संबंध में आंगनबाड़ी सहायिका मीनिता बिरहोरनी ने कहा कि बैंक एकाउंट खुल जाने से पेंशन, बिरसा आवास सहित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब बिरहोरों को मिलेगा. इसके लिए आदर्श फाउंडेशन एवं बैंक ऑफ इंडिया को मैं धन्यवाद देती हूं. इस मौके पर नव प्राथमिक विद्यालय, झरनाकुंड के सचिव सुरेन्द्र शर्मा, सहयोगी शिक्षक संतोष राज, बैंक ऑफ इंडिया के रंजीत कुमार,अनमोल कुमार, आंगनबाड़ी सहायिका मीनिता बिरहोरनी और आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे.