भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बड़ा सम्मान दिया है. बोर्ड ने एमएस धोनी की 7 नंबर वाली जर्सी को अंतराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए रिटायर कर दिया है. इससे पहले बीसीसीआई ने 2017 में सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को इंटरनेशनल मैचों के लिए रिटायर किया था. बोर्ड के इस फैसले के बाद 7 नंबर वाली जर्सी को कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं पहनेंगे. इस खबर के बाद माही X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड कर रहे हैं. 2019 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को धोनी कह चुके हैं अलविदा
बता दें कि भारत के सफलतम कप्तान में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं 2014 में टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. हालांकि अभी वो आईपीएल खेल रहे हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप, 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे खिताब जीते हैं.