सिर काटकर लाश छिपाने वाले बेलाल व अफसाना को अंतिम सांस तक हुई जेल

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

बहुचर्चित ओरमांझी सूफिया परवीन हत्याकांड मामले में दोषी करार पति-पत्नी को अंतिम सांस तक जेल में रहने की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. गुरुवार को अपर न्यायायुक्त एमके वर्मा की अदालत ने सूफिया परवीन की हत्या के दोषी शेखबेलाल और पत्नी अफशाना खातून को अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनायी है. साथ ही दोनों पर 95-95 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर दोनों को एक-एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगा. मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 19 गवाहों का बयान दर्ज कराया था. तमाम साक्ष्य और गवाहों के आधार पर अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है. युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद रांची में कई दिनों तक बवाल मचा था. रांची के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिला पर भी हमला किया गया था. जिसको लेकर भैरव सिंह समेत कई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तत्कालीन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के कार्यकाल में हुआ था खुलासा
ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल से बीते 3 जनवरी 2021 को युवती की सिरकटी लाश बरामद की गयी थी. इसे लेकर रांची में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था. यह मामला राज्यभर में चर्चित हुआ था. गौरतलब है कि रांची के तत्कालीन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने घटना के नौ दिन के बाद बीते 12 जनवरी 2021 को युवती का सिर रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे बस्ती से बरामद किया था. युवती की पहचान सूफिया परवीन के रूप में हुई थी. इसके अलावा युवती का कपड़ा और गला काटने के लिए इस्तेमाल की गई धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी शेख बेलाल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

जानें क्या था पूरा घटनाक्रम जानें क्या था पूरा घटनाक्रम
3 जनवरी 2021: ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार पलाश पतरा जंगल सिर कटा युवती का शव मिला था.

4 जनवरी 2021 : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और अपराधियों की सूचना देने वाले को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की थी.

5 जनवरी 2021: आईजी अखिलेश कुमार झा ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था.

6 जनवरी 2021 : पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा था.


7 जनवरी 2021 : पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराई और युवती की सिर खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया.


8 जनवरी 2021: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती के कटे हुए सिर की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया और इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया.

10 जनवरी 2021: चान्हों थाना क्षेत्र के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती को अपनी बेटी बताकर दावा किया.

11 जनवरी 2021: रांची पुलिस ने मुख्य आरोपित शेख बिलाल को हत्या का आरोपित बताकर उसकी तस्वीर जारी की.
12 जनवरी 2021 : शेख बेलाल के खेत से रांची पुलिस ने युवती का कटा हुआ सिर बरामद किया.

14 जनवरी 2021: आरोपित शेख बेलाल को पुलिस ने सिकिदरी रोड में ऑटो से गिरफ्तार किया था.


14 जनवरी 2021: आरोपित शेख बेलाल को लेकर पुलिस घटनास्थल पर गई, जहां पूरी क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया.


15 जनवरी 2021: आरोपित बेलाल की पत्नी साबो को जेल भेजा गया.

16 जनवरी 2021: आरोपित बेलाल को जेल भेजा गया.

26 नवंबर 2023: बेलाल और उसकी पत्नी दोषी करार.

30 नवंबर 2023: बेलाल और उसकी पत्नी को आजीवन कारावास की सजा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *