राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट का विस्तार : राज्यवर्धन राठौर

Uncategorized देश-विदेश
Spread the love

राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट का विस्तार शनिवार को हो गया. राज्यवर्धन सिंह राठौर, किरोड़ी लाल मीणा समेत 12 ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. शनिवार की सुबह ही सीएम भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. दिन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ-साथ गजेंद्र सिंह खींवसर, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, बाबूलाल खराड़ी, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमन्त मीणा और कन्हैयालाल चौधरी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. इसमें सांसद पद छोड़कर विधायक बने किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हैं. वहीं उन लोगों के अलावे संजय शर्मा, गौतम कुमार, झब्बर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरालाल नगर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए हैं.

राजस्थान में बीजेपी को मिली थी प्रचंड जीत

हाल ही में हुये विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान में प्रचंड बहुमत मिली. पार्टी ने 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था. 199 में 115 पर भाजपा ने कब्जा जमाया, वहीं 69 सीट कांग्रेस के खाते में आई. प्रचंड जीत के बाद बीजेपी आलाकमान ने सबको चौंकाते हुये भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बना दिया. बीते 15 दिसंबर को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी. उसके 15 दिन बाद 30 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तान करते हुये 8 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कुछ और विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *