बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 जिलों 30 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

आर्थिक अपराध इकाई के निर्देश पर बिहार में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान 10 जिलों से 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं. सबसे ज्यादा अपराधी नवादा जिले से पकड़े गये हैं. नवादा से 17, जबकि वैशाली से तीन, नवगछिया और भागलपुर से दो-दो, औरंगाबाद, नालंदा, मोतिहारी, कैमूर, बेतिया से एक-एक अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं. अपराधियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और नगद राशि जब्त किया गया है.


Lagatar
Home Breaking News
पटना : बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 जिलों 30 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
by Lagatar News 14/02/2023
पटना : बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 जिलों से गिरफ्तार किया 30 साइबर अपराधी
Patna : आर्थिक अपराध इकाई के निर्देश पर बिहार में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान 10 जिलों से 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं. सबसे ज्यादा अपराधी नवादा जिले से पकड़े गये हैं. नवादा से 17, जबकि वैशाली से तीन, नवगछिया और भागलपुर से दो-दो, औरंगाबाद, नालंदा, मोतिहारी, कैमूर, बेतिया से एक-एक अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं. अपराधियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और नगद राशि जब्त किया गया है.

अभियान आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी के निर्देश पर चलाया गया
बताया जा रहा है कि यह अभियान आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के निर्देश पर चलायी गयी थी. इसके लिए पटना समेत अलग-अलग जिलों में 19 छापेमारी दल का गठन किया गया था. इस अभियान में 50 पदाधिकारी और 200 से अधिक पुलिसकर्मी लगाये गये थे.

कुख्यात गांजा तस्कर दिलीप साव को गिरफ्तार किया गया
साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत आर्थिक अपराध इकाई की पहल पर नशे के सौदागरों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एसटीएफ के संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में पटना के मौजीपुर से पेशेवर अपराधी और कुख्यात गांजा तस्कर दिलीप साव को गिरफ्तार किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि दिलीप पर तीन कांड दर्ज हैं.उसके पास से 2017 में 3284 किग्रा, 2906 किग्रा और 420 किग्रा गांजा बरामद किया गया था. पुलिस को लंबे समय से मादक पदार्थ के इस तस्कर की तलाश में थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *