भाजपा ने विपक्षी दलों का कथित जॉर्ज सोरोस कनेक्शन उजागर किया है. बता दें कि कल फोन हेकिंग का Apple अलर्ट जारी होने को बाद भारत में सियासी तापमान चरम पर है. विपक्ष मोदी सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाते हुए हमलावर है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत INDIA गठबंधन में शामिल कई नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनका फोन हैक करने की कोशिश की जा रही है. न्यूज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH
Apple अलर्ट : भाजपा ने कहा, विपक्षी दलों का जॉर्ज सोरोस कनेक्शन सामने आया
by Lagatar News 01/11/2023
Apple अलर्ट : भाजपा ने कहा, विपक्षी दलों का जॉर्ज सोरोस कनेक्शन सामने आया
New Delhi : भाजपा ने विपक्षी दलों का कथित जॉर्ज सोरोस कनेक्शन उजागर किया है. बता दें कि कल फोन हेकिंग का Apple अलर्ट जारी होने को बाद भारत में सियासी तापमान चरम पर है. विपक्ष मोदी सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाते हुए हमलावर है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत INDIA गठबंधन में शामिल कई नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनका फोन हैक करने की कोशिश की जा रही है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अरबपति सोरोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक हैं
इन सबने Apple से मिले अलर्ट के हवाले से आरोप लगाया है. इस क्रम में भाजपा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए इस मामले का जॉर्ज सोरोस कनेक्शन निकाला है. जान लें कि अमेरिकी अरबपति सोरोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक हैं. उनकी मंशा है कि मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंका जाये.
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इस संबंध में ट्वीट कर Apple अलर्ट का कनेक्शन जॉर्ज सोरोस से निकाला है. मालवीय ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, यह कथित तौर पर सिर्फ विपक्षी नेताओं को Apple से मिले अलर्ट का जॉर्ज सोरोस द्वारा फेडेड Access Now से कनेक्शन दिखाता है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी सब कुछ छोड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए क्यों दौड़ पड़े.
अमित मालवीय ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया, उसमें बताया गया है कि Apple के अलर्ट में जिस http://Accessnow.org को डिजिटल सिक्योरिटी हेल्पलाइन के रूप में दिखाया गया है, उसका जॉर्ज सोरोस से क्या कनेक्शन है?