इंटरनेशनल हुमन राइट्स काउंसिल यूथ विंग की नेशनल डायरेक्टर आरिफ रजा के द्वारा कंबल वितरण

रांची न्यूज़
Spread the love

इटकी:— इंटरनेशनल हुमन राइट्स काउंसिल यूथ विंग की नेशनल डायरेक्टर आरिफ रजा के द्वाराइंटरनेशनल हुमन राइट्स काउंसिल यूथ विंग की नेशनल डायरेक्टर आरिफ रजा के द्वारा बुधवार को इटकी मौसी बाड़ी में जरूरतमंद गरीब, वृद्ध ,वृद्धाओं विधवाओं के बीच 300 कंबल का वितरण किया गया। लाभ पाने वाले इटकी मौसीबाड़ी खोरखा टोली, तिर्विन्धा चौक गुलजार रोड, स्टेशन रोड, महुआ टिकरा, मल्टी, बाजार मोहल्ला एकता नगर के लोग शामिल थे। मौके पर आरिफ रजा ने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत संपन्न लोगों को आर्थिक रुप से कमजोर गरीब तबका के लोगों की मदद के लिए आना होगा तभी सामाजिक समानता बरकरार रहेगी। गरीबों की सेवा से ही आत्मिक खुशी मिलती है। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस्लाहुल एराकींन कमेटी के सदर अकील अहमद सेक्रेटरी अल्हाज मोइनुद्दीन, नायब सेक्रेटरी तफज्जुल हुसैन, आजसू जिला सचिव मुर्तजा, आलम मो तारीक,बासित अंसारी, तबरेज आलम, सैफुल्लाह अतहर, मो नदीम, पवन कुमार फैजान, शमशाद, वसी हैदर, सउद, तहसीन सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *