आज लहू बोलेगा संस्था, रांची द्वारा रक्तदान शिविर झारखंड की इकलौती वॉल्वो बस में परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक(फिरायालाल चौक),मेन रोड़, रांची में लगा,जिसका उदघाटन और लहू बोलेगा के टी-शर्ट को लांच किया झारखंड के मशहूर संवेदनशील- सज़ग विधायक और लहू बोलेगा के मुख्य संरक्षक कॉमरेड विनोद सिंह के द्वारा और गरिमामय उपस्थिति अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष और लहू बोलेगा के संरक्षक हाज़ी मोख्तार अहमद एवं झारखंड बार काउंसिल के अधिवक्ता ए.के.रशीदी एवं रोटी बैंक के संस्थापक विजय पाठक द्वारा हुआ..
लहू बोलेगा के रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसे सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया.
इस रक्तदान शिविर में 65 वीं बार रक्तदान किए रक्तवीर रौशन एक्का और 30 वीं बार रक्तवीर नदीम खान ने किया.
वहीं पहली बार रक्तदान करने वालों में सैफ़ हैदरी,इंजीनियर मो राशिद,ग्राफ़िक डिजाइनर ताज खान ने किया..
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने कहा कि लहू बोलेगा समाज में रक्तदान के रिवाज़ को तेज़ करने का नाम है.
लहू बोलेगा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से मांग करती है तीन महीना पूर्व ही रांची प्रेस क्लब में लहू बोलेगा द्वारा आयोजित रक्तवीर सम्मान अवार्ड-2022 में झारखंड के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की उपस्थिति में जनस्वास्थ्य और रक्तदान पर 8 सूत्री पारित प्रस्ताव को लागू करें,जिसके मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री आप ख़ुद थे.
लहू बोलेगा के सक्रिय साथियों को लहू बोलेगा का टी शर्ट भेट किया गया.
रक्तदान शिविर में लहू बोलेगा के नदीम खान,आसिफ़ अहमद गुड्डू,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,डॉ दानिश रहमानी,मो एज़ाज़ अंसारी,मो बब्बर,साज़िद उमर,ताज खान,इंजीनियर मो रशीद,अधिवक्ता अज़हर खान,अधिवक्ता मो फ़ैज़,अकरम राशिद,मो ओसामा,अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर,सैफ़ हैदरी और कलीम खान उपस्थित थे..
……..नदीम खान,संस्थापक, लहू बोलेगा संस्था,रांची द्वारा जारी……
