चंदा और दीपक कोचर की गिरफ्तारी में दखल देने से बॉम्बे हाईकोर्ट का इनकार News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़ December 27, 2022December 27, 2022Team Good Morning Ranchi NewsLeave a Comment on चंदा और दीपक कोचर की गिरफ्तारी में दखल देने से बॉम्बे हाईकोर्ट का इनकार Spread the love बंबई उच्च न्यायालय की अवकाश पीठ ने मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर की गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि वे छुट्टी के बाद अदालत के दोबारा खुलने पर नियमित पीठ का रूख करें।