कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने झारखंड में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की गहराई से जांच की मांग की
Ranchi : पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण और घोटाले के आरोपी की मुलाकात में बाबूलाल मरांडी की अहम भूमिका रही. इसलिए अब मरांडी को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक हक नहीं है. उक्त बातें तिर्की ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.
बाबूलाल की कथनी और करनी जगजाहिर
उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के जितने भी मामले सामने आये हैं, उन सभी की गहराई से और निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए. भाजपा के जो नेता अपने आप को बहुत अधिक ईमानदार और महामानव बताते हैं, वही इस बेहद चर्चित और विवादास्पद मुलाकात में साथ में हैं. इससे साफ-साफ पता चलता है कि भाजपा भ्रष्टाचार के मामले में दोहरा रवैया अपना रही है. बाबूलाला की उनकी कथनी और करनी में अंतर है.
तिर्की ने कहा कि यदि भाजपा, संथाल में डेमोग्राफी की बातें करती है तो उन्हें अपनी उन्हीं आंखों से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो जैसी जगहों को भी देखना चाहिये, जहां आदिवासियों की आबादी लगातार घटती जा रही है और वे विस्थापन और पलायन के शिकार हो रहे हैं.