उच्च शिक्षा की आधारभूत संरचना से ही शैक्षणिक विकास, रोजगार और समृद्धि एकसाथ संभव : बंधु तिर्की

झारखण्ड
Spread the love


मांडर कॉलेज के एसआरसी ब्लॉक के शिलान्यास में *शिल्पी नेहा तिर्की**का आह्वान – समय और पढ़ाई के अवसर को हल्के में न लें

रांची 24 सितम्बर. पूर्व मंत्री और झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य *बंधु तिर्की* ने कहा है कि झारखण्ड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के तेज़ी से विकास से ही शैक्षणिक उन्नति, रोजगार सृजन और सम्पूर्ण क्षेत्र की आर्थिक-सामाजिक समृद्धि एकसाथ संभव है. *श्री तिर्की* ने कहा कि पिछले पाँच साल में इंडिया गठबंधन की सरकार ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत संरचनात्मक विकास के लिये अभूतपूर्व काम किया है.उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा रांची के मांडर कॉलेज में निर्माण कराये जानेवाले एस.आर.सी ब्लॉक का शिलान्यास आज मांडर की विधायक *शिल्पी नेहा तिर्की* के द्वारा किया गया. शिलान्यास के बाद अपने सम्बोधन में *श्रीमती तिर्की**ने आह्वान किया कि सभी छात्र-छात्राओं को समय की कीमत और अपनी क्षमता को हर हाल में समझना चाहिये. उन्होंने सभी से अपील की कि पढ़ाई का मिला अवसर बहुत अधिक महत्वपूर्ण है जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. इस सुनहरे अवसर को किसी भी रूप में हल्के में लेने से सख़्त परहेज करने की जरूरत है. शिलान्यास समारोह में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिंह, मांडर कॉलेज के प्राचार्य, महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका और गैर शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *