JEE Main 2024 में ब्रदर्स ऐकेडमी के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

jharkhand News
Spread the love

 ब्रदर्स ऐकेडमी के 378 छात्रों ने JEE Main परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया है. बीते वर्ष की तरह ही इस साल भी ब्रदर्स एकेडमी के छात्रों ने IIT-JEE (Main) 2024 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. ब्रदर्स ऐकेडमी के बहुत सारे छात्रों ने उक्त परीक्षा में 99 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त किया है. जिसमें देव प्रकाश, रोहन कुमार, तुषार धानुका, आकाश कुमार, तान्या चौधरी, श्रेयश संजय, मोहमद एलनाज़, हर्षित आनंद, हर्षल राज, भास्कर जालान, यश कुमार, साहिल आकाश, सिद्धांत कुमार, समृद्धि केडिया, तान्या कात्यायन, सृष्टि राज, प्रियम राज एवं अन्य का नाम शामिल है.

छात्रों के झूमते समूह ने एक स्वर में अपनी सफलता का श्रेय ऐकेडमी के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन ने ही हमें सफलता की राह पर ला खड़ा किया है. सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों के दिशा-निर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्य सामग्री, क्विज़ संचालन और इनका विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है. सिलेबस की समाप्ति के बाद ऐकेडमी द्वारा संचालित टेस्ट सीरीज़ बैट्स ने हमारे डर को पूरी तरह समाप्त कर दिया और आईआईटी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में बहुत मददगार रहा है.

संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेंदु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आईआईटी एडवांस परीक्षा में भी इन छात्रों से विशिष्ट प्रदर्शन अपेक्षित है, क्यों कि बच्चों ने पूरे वर्ष जी तोड़ मेहनत कर अपनी क्षमता को निखारा है. सफलता परीक्षा के दिन नहीं, बल्कि तैयारी के दौरान गढ़ी जाती है. निदेशकों ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुये आगामी परीक्षाओं के लिये उन्हें शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *