झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है. सदन में विधायक सरयू राय ने अल्पसूचित प्रश्न के तहत आम्रपाली खदान से ओवरलोडिंग के जरिए कोयला चोरी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर 2021 को खान निदेशक के आदेश से आम्रपाली खदान से शिवपुरी रेल साइडिंग तक कोयला परिवहन में अनियमितता की जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया था. जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य थे. समिति ने जांच रिपोर्ट में कहा था कि 7 दिनों के भीतर इसपर रोक लग जायेगी. लेकिन साल भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इसपर कोई करवाई नहीं की गयी. अभी भी आम्रपाली खदान से ओवरलोडिंग और कोयले की चोरी जारी है. सरयू ने पूरे मामले की जांच विधानसभा की कमिटी से कराने की मांग की.
विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर ने इस प्रश्न को अगले दिन के लिए पुट कर दिया
सरकार की ओर से जवाब देते हुए परिवहन मंत्री चंपईई सोरेन ने कहा कि ओवरलोडिंग और कोयले की चोरी के खिलाफ कर्रवाई हुई है और यह लगातार जारी है. आम्रपाली खदान से ओवरलोडिंग ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन, परिवहन और खान विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहा है. मंत्री के जवाब पर विधायक पूरक प्रश्न पूछते इससे पहले ही स्पीकर ने विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12.30 तक स्थगित करते हुए इस प्रश्न को अगले दिन के लिए पुट कर दिया.