J&K के डोडा में 300 फीट खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 19 घायल, पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. अस्सार इलाके में किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 19 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को किश्तवार और डोडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा सड़क हादसे पर शोक जताया है. साथ ही प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को दो लाख और घायलों को 50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएमओ ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी.

उपराज्यपाल ने सभी घायलों को तुरंत मदद पहुंचाने का निर्देश दिया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से बेहद दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. उन्होंने सभी घायलों को तुरंत मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मनोज सिन्हा के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने घटना के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि अपार दुःख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. उन्होंने प्रशासन से घायलों को हरसंभव मदद देने की गुहार लगायी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *