शनिवार की रात अपराधियों ने कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल को नजदीक से गोली मार दी. इसके बाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को जोड़ा फाटक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक ले गये, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति को जलान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जिला पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गये हैं. वहीं गोली किसने चलाई और क्यों चलाई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है. सूत्र बताते हैं कि दीपक अग्रवाल अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी समय ग्राहक बनकर कोई व्यक्ति आया और सामने से फायरिंग कर दी. गोली उनके गले की बाई ओर लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रिंस खान ने जारी किया पर्चा
धनबाद में फिर शुरू हुआ प्रिंस खान की गोलीबारी और धमकी का सिलसिला. कार सेंटर के मालिक पर गोली चलाने के बाद धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेतन गोयंका समेत अन्य को मारने संबंधी चेतावनी का पर्चा जारी किया है.