बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इसके लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता अनंत कुमार विज के माध्यम से याचिका दाखिल की थी. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया.
फिलहाल जमानत पर हैं लालू यादव
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिये गये हैं. उन्हें हाईकोर्ट से बेल मिली है. फिलहाल वह जमानत पर हैं. जमानत की शर्त के मुताबिक, उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा रखना है. लेकिन कोर्ट की अनुमति से ही वह अपना पासपोर्ट ले सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.