अवैध खनन मामले में सीबीआई टीम ने पत्थर खदानों का लिया जायजा

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

अवैध खनन मामले की जांच के लिए साहिबगंज पहुंची सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को पत्थर खदानों का जायजा लिया. टीम सुबह 9:40 बजे सर्किट हाउस से निकल कर डीएमओ विभूति कुमार के साथ सीधे मंडरो प्रखंड के सिमरिया मौजा में दो पहाड़ों पर स्थित पत्थर खदानों में पहुंची और बारीकी से मुआयना किया. सीबीआई अधिकारियों ने प्राप्त दस्तावेजों व नक्शा के आधार पर डीएमओ से पूरे इलाके की जानकारी ली. इसके बाद टीम वापस साहिबगंज लौट आई. ज्ञात हो कि टीम सोमवार की देर रात साहिबगंज पहुंची थी. सर्किट हाउस में रात बिताने के बाद मंगलवार को टीम ने सुबह 11.13 बजे शोभनपुर भट्ठा स्थित दाहू यादव के घर व बथान पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की थी. टीम ने करीब 40 मिनट तक वहां रुककर आवश्यक जानकारी जुटाई थी. इससे पहले बीते सात दिसंबर को सीबीआई की टीम ने ईडी के आरोपी पंकज मिश्रा समेत अन्य लोगों के यहां जांच पड़ताल की थी. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर बीते 24 नवंबर से मामले की विधिवत जांच शुरू की है. अवैध खानन ममाले की जांच के लिए सीबीआई अब तक यहां पांच बार पहुंच चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *