============
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा -पार्क की स्वच्छता और खूबसूरती को बनाए रखने में करें सहयोग
============
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दुमका वासियों को दुमका- बंदरजोरी जैव-विविधता पार्क की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि यह पार्क आपका है। आप सपरिवार यहां नियमित रूप से आते रहें और पूरा मनोरंजन और आनंद लें। लेकिन, स्वच्छता के साथ इसकी खूबसूरती बनी रहे, इसमें पूरा सहयोग करें। आपके सहयोग से ही पार्क का रख-रखाव बेहतर तरीके से संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क में जल्द कई और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने पार्क में बच्चों के साथ सेल्फी भी ली । इस मौके पर कृषि मंत्री श्री बादल, राजमहल सांसद श्री विजय हांसदा, विधायक श्री नलिन सोरेन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे और दुमका जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।