गरीबों के मसीहा एवं पूरे झारखंड के लोकप्रिय जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के अथक प्रयास एवं मेहनत के कारण जामताड़ा महिजाम के बीच मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई। जैसा कि मालूम हो की विधायक जी काफी लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रयासरत थे और विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के समक्ष इस मांग को रखा था। साथ ही साथ समय-समय पर विभाग के चक्कर लगाना और सचिव पर भी दबाव बनाने का काम किया जिसका नतीजा आज देखने को मिला। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने खुद विधायक इरफान अंसारी जी को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने की बात कही।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने विधायक इरफान अंसारी जी से कहा कि आपकी लगन मेहनत और जुझारूपन के कारण ही आज जामताड़ा वासियों को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है। आप एक चिकित्सक हैं जिसका लाभ जामताड़ा वासियीं को मिल रहा है। क्षेत्र की समस्या को कैसे रखा जाए और कैसे इसका रास्ता निकाला जाए, आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। आज बाध्य होकर मैं इतना बड़ा मॉडल अस्पताल आपको दे रहा हूं।
मौके पर विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी को ढेर सारा धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। आपके अंदर दया और सहानुभूति है और जनता के सुख दुख को बेहतर ढंग से समझते हैं। मैं समस्त जामताड़ा वासियों की तरफ से आपको धन्यवाद देता हूं।
मौके पर विधायक जी ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ डॉक्टर के लिए आवास भी बनेंगे। आवास नहीं रहने के कारण कोई भी डॉक्टर आना नहीं चाहता था जिसे देखते हुए मैंने रेसीडेंस की भी मांग रखी थी जो पास हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी आधुनिक बनाया जाएगा जिसके साथ-साथ खून पेशाब डिजिटल एक्स-रे डिजिटल अल्ट्रासाउंड जैसे सभी सुविधाओं से लैस होगा। साथ 24 घंटे मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर की तैनाती भी रहेगी। अस्पताल के बन जाने से अब हमारे मरीज को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और बंगाल और अन्य शहर नहीं जाना पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग सभी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तैनाती के साथ-साथ टेक्नीशियन फार्मासिस्ट महिला डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन की तैनाती रहेगी।
आगे विधायक जी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया हूं जिसका नतीजा है कि पूर्व में मैंने जामताड़ा में क्रिटिकल केयर यूनिट भी देने का काम किया। पूर्व में यह डीसी आवास के पास बन रहा था जिसे मैं बदल कर शहर के बीचों बीच बंद पड़े अस्पताल में चालू करने का निर्देश दिया है। एक डॉक्टर होने का लाभ जामताड़ा को मिल रहा है जिससे मैं काफी खुश हूं और आने वाले समय में जामताड़ा को कई और योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहा हूं जो यहां के लोगों को जल्द देखने को मिलेगा। मैं समस्त जामताड़ा वासियों को हृदय से उनके प्यार स्नेह एवं जन समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।