वकीलों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक पत्र वायरल हुआ है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल धनबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता आतिश कुमार के लेटर पैड से जारी एक पत्र में मेडिकल सुविधा के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की मांग जिला बार एसोसिएशन से की गई है. पत्र में कहा गया है, अधिवक्ता आतिश कुमार पिछले दो टर्म से बार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें दोनों बार हार मिली है. जिसके कारण वह तनाव में रहते हैं और उसी वजह से उनके बाल झड़ने लगे हैं. धनबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उन्हें गंजा और टकला कहकर चिढ़ाते हैं, इसलिए वह अपने सर पर बालों का प्रत्यारोपण करवाना चाहते हैं. प्रतिद्वंदी ने किया है सबकुछ – अधिवक्ता
जब धनबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता आतिश कुमार से पत्र के बारे में लगातार संवाददाता ने जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि बालों के प्रत्यारोपण के लिए उन्होंने बार एसोसिएशन को ना तो पत्र लिखा है और ना ही पैसे ही मांगे हैं. कहा कि उनके प्रतिद्वंदी ललन गुप्ता ने उनके साइन और पैड का इस्तेमाल कर यह पत्र लिखा है और उसे वायरल भी कर दिया है. अधिवक्ता ललन गुप्ता धनबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं.
