डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तत्वावधान में गुरुवार को रांची के विकास विद्यालय में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसके तहत क्रिकेट प्रतियोगिताओं की शुरुआत गुरुवार से हो गई. बता दें कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत तीन स्तरों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. पहले क्लस्टर फिर जोनल और फिर नेशनल. कलस्टर स्तर पर जीतने वाली टीमें जोनल लेवल में पहुंचती है तथा जोनल में विजयी टीम में नेशनल खेलती है.
प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी कपिल देव पब्लिक स्कूल के द्वारा किया जा रहा है. गुरुवार रांची के विकास विद्यालय मैदान में अलग-अलग आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए क्लस्टर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के ग्रुप के फ़ाइनल में डीएवी हेहल ने डीएवी कपिल देव को हराया. वहीं 19 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के ग्रुप के फाइनल में भी डीएवी हेहल ने डीएवी कपिल देव को हराया. 17 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के ग्रुप में डीएवी गुमला ने डीएवी खूंटी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. एक-दूसरे मैच में डीएवी सिमडेगा ने डीएवी गढ़वा को हराया और अगले चक्र में प्रवेश किया. मौके पर मौजूद डीएवी हेहल के प्राचार्य एसके मिश्रा ने बच्चों को खेल को करियर के रूप में अपनाने की सलाह दी. इस क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के 13 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें प्रत्येक टीम में 15-15 खिलाड़ी शामिल हैं.