सीएम नीतीश ने फिर मांगा विशेष राज्य का दर्जा

News न्यूज़
Spread the love

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गांधी मैदान में बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंच से एक बार फिर विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की केंद्र सरकार से मांग की. कहा कि बिहार का विकास दर लगातार बढ़ रहा है. लेकिन, विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो बिहार और आगे बढ़ जाएगा. देश में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 50 हजार है. बिहार का प्रति व्यक्ति आय 64 हजार 383 रुपये है. मदरसा में शिक्षकों का वेतन सामान्य शिक्षकों की तरह है. देश के किसी भी राज्य में महिला पुलिस इतनी बड़ी संख्या में नहीं है. हमने जीविका शुरू किया तो देश में आजीविका शुरू हुआ.

बिहार संतों की भूमि है

सीएम ने कहा कि बिहार संतों की भूमि है. भगवान महावीर को यहीं ज्ञान मिला. बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है. बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा हूं. बिहार का म्यूजियम अंतराष्टीय स्तर का है. बहुत सारे अमीर राज्य हैं. लेकिन, बिहार में ही अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम बना है. टेक्नोलॉजी में भी बिहार के इतिहास को डलवा दीजिए. इस बार इंटर रिजल्ट में लड़कियों का परसेंटेज लड़कों से ज्यादा हो गया है.

तेजस्वी ने लालू और नीतीश को महापुरुष बताया

इससे पहले तेजस्वी यादव ने शायराना अंदाज में बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ‘हम दिलो जान से करते हैं दोस्ती यारी, इज्जत से कहा करो हम हैं बिहारी’. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महापुरुषों का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का भी नाम दिया. उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को महापुरुष बताया. उन्होंने कहा कि बिहार मेरी जान , बिहार मेरी पहचान, बिहार का गौरवशाली इतिहास है. बिहार को इग्नोर करके देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. हम लोग कम संसाधन में विकास के नए पायदान को छू रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर में बिहार अव्वल है. गया, नवादा, राजगीर गंगा का पानी पहुंचाकर इतिहास रचा है.

गणितज्ञ आनंद कुमार को किया सम्मानित

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मगरमच्छ से भाई की जिंदगी बचाने वाले बच्चे धीरज को सम्मानित किया है. साथ ही दरभंगा की ज्योति कुमारी को भी सीएम ने सम्मानित किया. 17 साल की ज्योति अपने पिता को लॉकडाउन के दौरान गुड़गांव से दरभंगा अपने गांव साइकिल से लेकर आई थी. वहीं, बिहार दिवस के मौके पर गणितज्ञ आनंद कुमार को भी सम्मानित किया गया. इससे पहले अलग-अलग विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी जायजा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *