100 ताक़तवर लोगों में सीएम सोरेन का दस्तक, मेहनत का परिणाम

झारखण्ड
Spread the love



झारखंड वासियों के साथ-साथ पूरे आदिवासी समाज के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में जगह हासिल कर ली है. द इंडियन एक्सप्रेस के “भारत के 100 सबसे ताकतवर लोगों की सूची” में हेमंत सोरेन को शामिल किया गया है. कल तक जिस आदिवासी समाज को पिछड़ा, शोषित और वंचित माना जाता था, आज उसी समाज से निकलकर एक आदिवासी युवक पूरे देश को आदिवासियों की ताकत का एहसास करा रहा है. हेमंत सोरेन भारत के 64वें सबसे शक्तिशाली व्यक्ति चुने गए है. ये आदिवासी समाज के साथ-साथ हर झारखंड वासी के लिए गर्व का पल है। मालूम हो कि कि हेमंत सोरेन जब से झारखंड मुख्यमंत्री बने है, तब से ही वे भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में शामिल किये जाते रहे है. वे झारखंड के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री है, जिन्हे भारत के शक्तिशाली लोगों की सूची में हमेशा शामिल किया जाता है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार मजबूत और शक्तिशाली होते जा रहे हैं. वे देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में 64वें स्थान पर हैं. सूची में स्थान पाने वालों में वे झारखंड के एकमात्र व्यक्ति हैं. मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस ने “भारत के 100 सबसे ताकतवर लोगों की सूची” की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शामिल किया गया है. उन्हें सूची में 64वां स्थान मिला है. वे कांग्रेस परिवार से आने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा से भी एक स्थान ऊपर हैं. प्रियंका गांधी का इस सूची में 65वां स्थान है. पूरे राज्यवासियों और जनजातीय समाज के लिए यह गौरव की बात है.
बता दें कि द इंडियन एक्सप्रेस ने वर्ष 2023 के 100 मोस्ट पॉवरफुल इंडियंस की सूची जारी की है. इंडियन एक्सप्रेस ने इसके पीछे की वजह बतायी है कि हेमंत सोरेन एक ऐसे राज्य में सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चला रहे हैं, जहां राजनीतिक स्थितियां अक्सर बदलती रहती है. वह पिता शिबू सोरेन के संरक्षण में बागडोर संभालनेवाले एक ऐसे राजनेता हैं, जो गुरुजी के पुत्र होने की छवि को छोड़ने में सक्षम हैं. उन्होंने कोरोना को कुशलता से प्रबंधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *