मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को ईडी दफ्तर नहीं गए. ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन शनिवार को सीएम सचिवालय का एक कर्मी पत्र लेकर ईडी दफ्तर पहुंचा. सीएम सचिवालय से आए कर्मी ने ईडी को पत्र सौंप दिया. इस दौरान मीडिया ने सीएम सचिवालय से आए कर्मी से बातचीत करनी चाही, लेकिन उसने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. जानकारी के अनुसार, सीएम की तरफ से ईडी को जो पत्र भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है और यह याचिका फिलहाल अदालत में लंबित है. इसीलिए एजेंसी
( ईडी) से यह आग्रह है कि जब तक हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो जाती और कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक कोई कार्रवाई न की जाए.
