झारखंड के नौजवान को सीएम की स्वागत निकलेंगे हजारों वेकैंसियां

झारखण्ड
Spread the love

रांची। खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण जारी है। सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे दिन गिरिडीह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोजगार के मसले पर कहा कि नौजवानों को धैर्य रखना चाहिए। बहुत जल्द हजारों वेकैंसियां निकलेंगी। जनसभा में उन्होंने कहा कि 20 साल में इस प्रदेश में जो गंदगी फैलाई गई है उसे महज 2 वर्षों में साफ नहीं किया जा सकता। सीएम सोरेन ने कहा कि यदि 10 साल तक हमारी सरकार रही तो मैं झारखंड को गुजरात के समकक्ष ले जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमने 3 वर्षों के कार्यकाल में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मानदेय वृद्धि, पुलिसकर्मी क्षतिपूर्ति अवकाश और पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि जैसे कदम उठाए। सरना धर्म कोड को लेकर उन्होंने कहा कि -हमने साल 2021 में ही आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने का कानून विधानसभा से पास कराकर केंद्र के पास भेजा। सीएम ने राज्य की पूर्व की बीजेपी सरकार की भी तीखी आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने सभा में और भी कई मुद्दों पर आपनी बातें रखी। साथ ही उन्होंने सभा में राज्यवासियों से दावा किया कि अगर उनकी यह सरकार अगले 10 साल तक झारखंड में बनी रही तो, झारखंड भी गुजरात के बराबरी में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *