आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण आरंभ

रांची न्यूज़
Spread the love

 स्थानीय आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सोमवर को सप्ताहव्यापी कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम आरंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों को एमएस वर्ड, एमएस पावर प्वाइंट, एमएस एक्सल, सॉफ्ट स्कील आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि आज हर प्रोफेशनल को कंप्यूटर के इन प्रोग्रम की बेसिक जानकारी होना जरूरी है, ताकि अपने कार्यालय के कार्यों को सुगमता पूर्वक संपादित किया जा सके.

कर्यक्रम के संचालन के लिए प्रो सदन बसर, प्रो अनिता गिरि एवं प्रो दीपक कुमार तिवारी के अधिकृत किया गया है. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि इस कार्यक्रम के समापन पर इसमें शामिल सभी कर्मचारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन पर संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग वर्कशाप से कर्मियों की दक्षता बढ़ेगी. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रशासनिक डीन एवं एकेडेमिक डीन प्रो कृष्ण मुरारी एवं डॉ शरतचंद्र महतो की देखरेख में किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *