रामगढ़ विधानसभा सीट को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी भी उपचुनाव की तैयारी में उतर गयी है. कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता जाने बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बुधवार को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में नवनियुक्त पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही हैं. बैठक में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ,मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामेश्वर उरांव ,सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक गीता कोड़ा, प्रदीप यादव सहित कमिटी के कई सदस्य शामिल हैं. बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होगी, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण रामगढ़ उपचुनाव है. रामगढ़ उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रदेश नेतृत्व अपनी 26 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों को अहम जिम्मेवारी सौंपेगी. बता दें कि कमेटी के सदस्यों के चयन में जाति-धर्म समीकरण को प्रमुख ध्यान रखा गया है. प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि इसका फायदा रामगढ़ उपचुनाव में होगा. बता दें कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर (रामगढ़ इनका गृह जिला है), वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, सांसद गीता कोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, सरीखे नेता शामिल हैं.
बैठक का यह हैं प्रमुख एजेंडा
• नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के बीच कार्य विभाजन और ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करना.
• झारखंड में चली भारत जोड़ो उपयात्रा की उपलब्धियां.
• 2024 के लोकसभा के मद्देनजर संगठन सशक्तिकरण एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना. • राज्य में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करना.
• जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर विवाद
• स्थानीय नियोजन नीति.
• 1932 खतियान कमेटी का रिपोर्ट पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) के सामने प्रस्तुत करना.
• 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग आरक्षण.
• कुर्मी समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग.
• सरना धर्म कोड.
• पेसा कानून पारंपरिक ग्राम सभा का संरक्षण-नियमावली.
• कांग्रेस कोटे के मंत्रियों द्वारा संगठन, प्रभार वाले जिलों में की गयी गतिविधियों की चर्चा. • 2019 के घोषणा पत्र की आंतरिक समीक्षा के लिए समिति का गठन करना
• रामगढ़ उप चुनाव की तैयारी कर जीत सुनिश्चित करना
• विधायकों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा.
• राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जी को झारखंड में आमंत्रित करने की तैयारी.