रांची के पंडरा बाजार समिति परिसर में प्रगतिशील महिला उत्पादक समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि एवं उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गए . इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला समूह को प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना है . प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन महिलाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जमीन ही हमारी पहचान है .आज की युवा पीढ़ी जमीन से अन्ना का पैदावार करने के बजाय उन्हें बेचने में लगी है . लोग कृषि से दूर होते जा रहे है जबकि कृषि में अपार संभावनाएं है . उन्नत कृषि से जुड़ कर किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते है . सरकार ने राज्य के हर एक गांव को आर्थिक तौर मजबूती प्रदान कर उसका सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य रखा है . महिला उत्पादक समूह का गठन कर महिलाओं को विभाग की योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है . महिलाएं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित होंगी , तो इसका लाभ लेने में उन्हीं मदद मिलेगी . कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं किसानों के कल्याण के नजरिए से तैयार की जा रही है . जरूरत है तो प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए इसका लाभ लेने की . प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिवा कच्छप , दिनेश उरांव , धर्मचंद उरांव , सती तिर्की , अनीता उरांव , गांगी तिर्की , नीतू तिर्की , सोनमणि तिर्की , नूरी तिर्की उपस्थित रहीं .
