जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के लूटा फाटा इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. आज शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान इस इलाके से सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है. इसके बाद आईईडी को बीडीएस की टीम ने विनष्ट दिया. पुलिस और सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया गया है. मिली सूचना के आधार पर शनिवार को हंटरगंज थाना क्षेत्र के लूटा फाटा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया.
