लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत फुलबसिया कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने उत्पात मचाया है. अपराधियों ने बीती रात हाईवा में आग लगा दी. जिससे ड्राइवर की जलने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान रूपलाल महतो पिता शीला महतो नवाखाड़ पंचायत केरेडारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गाड़ी आर के टी सी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आम्रपाली से फुलबसिया साइडिंग चलती थी. वहीं बीते 3 दिनों से फुलबसिया साइडिंग के पास ब्रेकडाउन थी. जिसके कारण कोयला अनलोड करने के बाद ड्राइवर ने हाइवा को साइडिंग के पास ही जाकर खड़ा कर दिया. देर रात अचानक ट्रक को जलता हुआ देख आसपास के लोग जमा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी
आशंका जतायी जा रही है कि रूपलाल महतो की अपराधियों ने हत्या की फिर गाड़ी में शव को रखकर आग लगा दिया. घटनास्थल पर बांस के डंडे, तेल के डब्बा आदि सामान बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बारियातू थाना को दी. सूचना मिलते ही बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
