चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी पर बुधवार को मां बासंती की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महाअष्टमी के अवसर लोगों ने माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूरी आस्था क पूजा की. मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही. दुर्गा मंदिरों के बाहर मेले जैसा माहौल देखा गया. देवी के जयकारों के साथ लोग देवी का दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालु मंदिरों के अंदर विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं की फोटो लेने के साथ ही सेल्फी भी ले रहे थे. पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी, जो दोपहर बाद तक जारी रहा.
आस्था का रंग भी निराला है. अपनी मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु अपने आराध्य को खुश करने के लिए तरह-तरह के भक्ति दिखाते हैं. चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी के दिन ईचागढ़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी घाट से दंडवत करते हुए मां बासंती मंदिर तक पहुंचे. देवी पर अपनी भक्ति दिखाने और मनोकामना पूरी होने पर भक्त दंडवत प्रणाम करते हुए चलते हैं. इसके साथ ही चांडिल प्रखंड के खूंटी स्थित मां बासंती मंदिर में महाष्टमी पूजा के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. खूंटी के अलावा कोकेबेड़ा, ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो, नीमडीह प्रखंड के जांता, आदरडीह समेत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अन्य स्थानों में देवी पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. चौका में सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति की ओर से नवदुर्गा मंदिर में मां बासंती देवी की पूजा की जा रही है. कलश स्थापना कर किए जा रहे पूजा-अर्चना में रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.