सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के केकरेंग स्थित सीआरपीएफ गेट पर हुई. यहां शनिवार की शाम ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान जगदीश मीणा ने खुद के सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के पीछे तनाव वजह बतायी जा रही है. मौके पर सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं.
राजस्थान के रहने वाले थे सीआरपीएफ के जवान
जानकारी के मुताबिक, जवान जगदीश मीणा मूल रूप से राजस्थान के टोंक जिले के घरथाना क्षेत्र के ज्योतिपुरा गांव के रहने वाले थे. लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग सीआरपीएफ कैंप में उनकी संतरी की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के दौरान ही शनिवार को उन्होंने आत्महत्या कर ली.
जुलाई 2022 में छुट्टी से लौटा था ड्यूटी पर
जगदीश प्रसाद मीणा जुलाई 2022 में ही अपने घर से छुट्टी से वापस लौटे थे. इस बीच उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जगदीश ने आत्महत्या क्यों की. जगदीश के घर में उनके माता-पिता के अलावा पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. शव को उनके गांव भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.