ह साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं से करते थे ठगी

रांची न्यूज़
Spread the love

 गिरिडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. सभी साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी बगोदर और बेंगाबाद थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मितलाल मंडल, चंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार, पंकज मंडल, अब्दुल कयूम और कमरुद्दीन अंसारी शामिल है. पुलिस को इनके पास से 12 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं. एसपी दीपक शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

गर्भवती महिलाओं से करते थे ठगी

साइबर अपराधी  बैंक अधिकारी बनकर मातृत्व लाभ की राशि दिलाने के नाम पर गर्भवती महिलाओं से ठगी करते थे. इसके अलावा वे न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने और लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लिंग भेजकर भी लोगों से ठगी करते थे .प्रतिबिंब पोर्टल पर इसकी खबर मिलने के बाद छापेमारी की गयी और छह साइबर अपराधियों को दबोचा गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान जारी है. पिछले 9 माह में 254 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस दौरान इनके पास से 607 मोबाइल, 790 सिमकार्ड, 274 एटीएम/पासबुक और 14,56,310 रुपये नकद जब्त किये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *