डीएवी आलोक विद्यालय में शुक्रवार को 19वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया. कोविड-19 के कारण दो साल बाद हुुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजय प्रसाद उपस्थित थे. समारोह में मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ आलोक कुमार, डीपीएस के प्रिंसिपल डॉ राम सिंह, सदानंद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एके मिश्रा, अरविंदो स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार साहू व प्रिंसिपल स्वाति मिश्रा, लोयला स्कूल के डायरेक्टर सत्य प्रकाश, झारखंड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक चौहान, डॉ राजीव कुमार और विकास कुमार मौजूद रहे.
हिंदी और अंग्रेजी नाटक का मंचन
इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने पंजाबी डांस किया, तो कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों ने लूंगी डांस किया. कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने असमिया डांस, जबकि कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों ने नागपुरी डांस कर सबका मन मोहा. वहीं कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने एरोबिक्स और कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने बालश्रम थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी नाटक का मंचन किया गया. सभी इवेंट में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.