डीसी ने सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलायी समेत धनबाद की दो खबरें

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती पर समाहरणालय सभागार में डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली. शपथ लेने से पूर्व डीसी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की. मौके पर डीसी वरुण रंजन ने कहा देश कि आजादी में सरदार वल्लभभाई पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया है. उन्होंने अपनी दृढ़ता से 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया. उनके सिद्धांत को याद कर हमें उसको अपने जीवन में उतारना चाहिए. मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. जिला युवा कांग्रेस कमिटी ने आज मंगलवार को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनायी. इस अवसर पर कमिटी ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी और जिला युवा कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को सबके समक्ष रखा. धनबाद जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने 100 यूनिट ब्लड दान करने के लक्ष्य के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. जिसमें जिला कांग्रेस कमिटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *