रांची डीसी-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने एटीएस थाना कांड संख्या 07/2023 के 12 प्राथमिक अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-16/17/20 यूएपी एक्ट के अंतर्गत अभियोजन स्वीकृति का अनुरोध किया. इस संबंध में डीसी ने प्रधान सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा है, जिसमें एटीएस एसपी से प्राप्त प्रस्ताव की मूल प्रति संलग्न किया है. अमन साहु उर्फ अमन साव उर्फ अमन कुमार, पिता-निरंजन साहु उर्फ निरंजन प्रसाद, सा. ठाकुरगांव मतवे, थाना-बुढमू, जिला-रांची.
हरि तिवारी उर्फ धीरेन्द्र तिवारी उर्फ हरिश उर्फ धर्मेन्द्र, पिता- विजय तिवारी उर्फ पुत्कल तिवारी उर्फ फुट्टू तिवारी, सा.-बारालोटा, थाना-शहर मेदिनीनगर, जिला- पलामू.
योगेश्वर कुमार महतो उर्फ जोगेश्वर उर्फ योगेश्वर महतो, पिता – बिगन महतो, सा.-बहेरवातरी सलगा, थाना-केरेडारी, जिला-हजारीबाग.
आकाश साव, पिता-निरंजन साव, सा.-मतवे, थाना-बुढ़मू, जिला-रांची.
वारिस अंसारी उर्फ मुसा, पिता- युनूस अंसारी, सा.-सांकुल, थाना-पतरातू, जिला- रामगढ़.
चंदन कुमार साव उर्फ चंदन साव, पिता-लोकनाथ साव उर्फ लोको साव, ग्राम- सांकुल, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़.
राजा अंसारी, पिता- खलील अंसारी, सा. जयनगर, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़.
दिगंबर प्रजापति, पिता- कमल प्रजापति, सा.-जयनगर, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़.
सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी साव, पिता- कौलेश्वर साव, सा.-टेरपा आजाद नगर टोला, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़.
राजन साव, पिता- कौलेश्वर साव, सा.-टेरपा आजाद नगर टोला, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़.
रवि मुंडा, पिता-स्व. प्रसाद मुंडा, सा.-टेरपा टोकीसूद, थाना-पतरातू, जिला- रामगढ़.
मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा, पिता- मंगल राम, सा.-नयी मंडी घडसाना, जिला-श्रीगंगानगर, राज्य-राजस्थान.