गिरिडीह : लाल बाजार से लापता युवक का शव विष्णुगढ़ में मिला, सड़क जाम

jharkhand
Spread the love

लाल बाजार से 24 अगस्त को लापता हुए 22 वर्षीय मोहम्मद आजाद अंसारी का शव 29 अगस्त को विष्णुगढ़ पुलिस ने नवादा गांव के एक सुनसान स्थल पर स्थित कुएं से बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. प्राथमिक दर्ज कराने के बावजूद धनवार पुलिस कुछ नहीं कर पाई. इधर, आजाद की मौत से लाल बाजार में आक्रोश है. परिजनों ने इस हत्या मामले के उद्भेदन व हत्यारे की गिरफ्तारी के मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक घंटा तक खोरी महुआ-सरिया रोड को जाम रखा. हालांकि धनबार सीओ नरेश कुमार वर्मा ने लोगों को समझा कर रोड जाम खत्म कराया.

मालूम हो कि आजाद अंसारी 24 अगस्त की सुबह 6:00 बजे बिरनी के बरमसिया से किसी दोस्त को रिसीव करने की बात कह कर बुलेट से निकला था. काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसे फोन किया, लेकिन आजाद की बजाय किसी और ने फोन उठाया लेकिन फोन उठाने वाले ने परिजनों की आजाद से बात नहीं कराई. कुछ देर बाद उसका फोन भी बंद हो गया. इस बीच परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन उसकी बुलेट लावारिस हालत में बगोदर के एक कब्रिस्तान के पास मिली. जिससे अपहरण और हत्या होने की आशंका बढ़ गई. इधर मंगलवार को उसका शव कुएं से बरामद हुआ.

थाना में विशुनपुर की महिला से हो रही पूछताछ

इस मामले में धनवार पुलिस संदेह के आधार पर विशुनपुर की एक महिला को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस घटना का कुछ सुराग भी मिला है. जिसके आधार पर धनवार व विष्णुगढ़ पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने में असमर्थता जता रही है. पुलिस ने आजाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *