बलेन दी लुइ भारत की no. 1 सेलिब्रिटी सालोन अकादमी का उद्घाटन: दीपक प्रकाश

रांची न्यूज़
Spread the love


बलेन दी लुइ भारत की no. 1 सेलिब्रिटी सालोन का ब्यूटी अकादमी लालपुर स्थित मॉल डी कार के पांचवे फ्लोर में कल दिनांक 20 जनवरी को पूर्वाहन 11 बजे आयोजित किया गया था । उक्त समारोह का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य श्री दीपक प्रकाश के शुभ हाथों से की गई । जिसमें अन्य वरिष्ठ नेतागण, आई.ए.एस. व आई. पी. एस अफसर भी उपस्थित थे। आने वाले समय में इस ब्यूटी अकादमी से बहुत सारे छात्र – छात्रा फायदा पहुंचेगा। जिससे भविष्य में इस कम्पनी के द्वारा रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। भविष्य में बलेन दी लुइ की अकादमी से उत्तीर्ण छात्र – छात्रा बलेन दी लुइ ब्रांड की सैलून की फ्रेंचाइजी खोलने में आर्थिक व सामाजिक रूप से मदद की जाएगी । इससे लोग आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर रहेंगे और हम एक नया कल निमार्ण करने में सहायक हो सकेंगे !आने वाले समय में इस ब्यूटी अकादमी से पढ़े छात्र -छात्रा अपना खुद का सैलून भी खोल कर स्वाबलंबी हो सकते हैं।यह कहना गलत नहीं होगा की जहां अब तक ब्यूटी पार्लर के लोग बाहर से कुशल प्रशिक्षित ब्यूटी प्रशिक्षित लोगों को दिल्ली, मुंबई एवं देश विदेश से काम करने के लिए लाते है, अब उन्हें बाहर से बुलाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब पूर्वी भारत के सलून मालिक अपने कर्मचारियों को आधुनिक प्रशिक्षण पाने के लिए लघु अवधि के लिए भेज सकते हैं। यहाँ से प्रशिक्षण के बाद वो उच्च तकनीक के ट्रीटमेंट कर अच्छे पैसा कमा सकते हैं। कोई भी विद्यार्थी या जो भी अभी कुछ काम कर रहें हैं, वो अपने काम से खुश नहीं हैं, वो कम फीस में सैलून कामो का प्रशिक्षण पाकर अपना सैलून व्यापार सुरू कर सकते हैं।जो लोग नया व्यापार करना चाह रहे हैं वो बलेन दी लुई सैलून का फ़्रेंचाइज़ी ले कर अपना व्यापार कर सकते हैं। कंपनी इसमें प्रशिक्षित कारीगर, विज्ञापन सहायता, ग्राहकों के ऑनलाइन बुकिंग एंड्राइड एवं आईओएस ऐप से आने सुविधा सहित दर्जनों सुविधा दे रही हैं।

वर्तमान अध्धयन के अनुसार ब्यूटी व हेल्थकेयर इंडस्ट्री no. 2 पर स्थित है और अगले दो वर्षो में यह सेक्टर खुद को no. 1 पर भी स्थापित हो जाएगा। एक अध्धयन के अनुसार प्रजनन अनुपात के भविष्य में और भी गिरावट आने की आशंका है जिसके तहत लोग अपनी सुंदरता बरकार रखने के लिए सैलून व ब्यूटी पार्लर पर ज़्यादा निर्भर रहेंगे | वर्तमान लिंग अनुपात की देखे तो कुल विश्व जनसंख्या में पुरुषों की संख्या 3.97 बिलियन मात्र है जो कि कुल विश्व जनसंख्या की मात्र 50.42% मात्र है। इसके मुकाबले स्त्रियों की संख्या मात्र 49. 58% ही है। यानि पूरे विश्व में पुरुषों की संख्या महिला की संख्या से 65.51% मिलियन ज्यादा है। वर्ष 2021 में जेन्डर दर 101.68 पुरुष प्रति महिला है। हर वर्ग खुद को सुंदर देखना चाहता है और खुद को सुंदर बनाए रखने के लिए सलून व ब्यूटी पार्लर पर निर्भर होना स्वाभाविक है ! वर्तमान में विश्व की ब्यूटी इडस्ट्री का आकलन 511 बिलियन डॉलर है। वर्तमान में भारतीय सैलून इंडस्ट्री विकास में 31 बीलियन डॉलर योगदान दे रही है।पूरे भारतवर्ष में कुल 65 लाख सैलून है जिसमें मात्र 30 % ही निबंधित हैं। इस ब्यूटी उद्योय ने सिर्फ रिटेल प्रोडक्ट्स बेच कर 200 करोड़ राजस्व वर्जित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *